Nov 5, 2023, 07:55 PM IST

सांप और नेवले के बीच क्यों है दुश्मनी

DNA WEB DESK

सांप और नेवले की दुश्मनी के किस्से बेहद फेमस हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की लड़ाई के न जाने कितने वीडियो वायरल होते रहते हैं. 

ये दोनों जीव एक- दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर दोनों के बीच ये दुश्मनी क्यों है?

आप भी यह जानना चाहते होंगे कि यह दोनों क्यों लड़ाई करने लगते हैं. चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं. 

नेवले और सांप एक दूसरे के दुश्मन इसलिए होते हैं क्योंकि उन्हें प्रकृति ने ही ऐसा बनाया है.

कहा जाता है कि ये उनका प्राकृतिक वृत्ति होता है, जो दोनों को एक दूसरे का दुश्मन बना देता है. 

 कई तरह के सांप नेवले के बच्चों को अपना भेजन बना लेते हैं और बेहद छोटे बच्चों पर तब हमला कर देते हैं.

नेवला अपने बच्चों की रक्षा के लिए सांप को देखते ही उस पर हमला कर देता है.

सांप नेवलों के आहार का अहम हिस्सा होते हैं. वो फूड चेन का पार्ट हैं. 

 नेवले सांपों की तुलना में इतने तेज होते हैं कि वो सांप के सिर और शरीर के पिछले हिस्से पर घातक प्रहार करते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है.