Dec 4, 2023, 03:36 PM IST

चेन्नई में जल प्रलय,  समंदर से आए सैलाब ने रोक दी IT सिटी की रफ्तार

DNA WEB DESK

मिचौंग' तूफान की तबाही की वजह से तमिलनाडु में हर ओर पानी है. आईटी सिटी चेन्नई में जल प्रलय का नजारा है. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश और उससे सटे तमिलनाडु तटों के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर तक तमिलनाडु आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 

तमिलनाडु में SDRF के 100 जवान तैनात, 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश में साइक्लोन के लैंडफॉल का अलर्ट है. 

भारी बारिश की वजह से चेन्नई रनवे पर पानी भर गया है. कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. 

राज्य सरकार ने तूफान के संभावित खतरे से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

इस चक्रवाती तूफान के कारण 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से बह रही है.

साइक्लोन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं. सड़क परिवहन भी ठप्प है.

हर ओर पानी का सैलाब नजर आ रहा है और आईटी सिटी कही जाने वाली चेन्नई की रफ्तार थाम दी है.