Dec 4, 2023, 03:10 PM IST

दक्षिण भारत में यहां होती है शकुनि मामा की पूजा

DNA WEB DESK

महाभारत के युद्ध के लिए शकुनि को भी जिम्मेदार माना जाता है क्योंकि दुर्योधन को गलत रास्ते पर ले जाने में बड़ी भूमिका थी.

महाभारत के किरदारों में शायद शकुनि को ही सबसे बड़ा विलेन माना जाता है. 

इसके बावजूद भी इस देश में एक जगह ऐसी भी है जहां शकुनि का मंदिर है और उसकी पूजा होती है.  

ऐसी मान्यता है कि जब महाभारत का युद्ध खत्म हुआ तब शकुनी को इस बात का दुख हुआ था.

इसका पश्चाताप करने के लिए शकुनी ने गृहस्थ जीवन का त्याग कर संन्यास जीवन को स्वीकर कर लिया था. 

केरल राज्य के कोल्लम में शांति के लिए भगवान शिव की तपस्या करने लगा और शिवजी ने उन्हें दर्शन दिया था.

ऐसा बताया जाता है कि जिस जगह शकुनी ने तपस्या की थी वहां एक मंदिर स्थापित किया गया है. 

इस मंदिर को मायम्कोट्टू मलंचारुवु मलनाड मंदिर के नाम से जाना जाता है.

इस पत्थर पर बैठ कर शकुनी ने तपस्या की थी उसे इस मंदिर में पूजा जाता है. इसे पवित्रेश्वरम के नाम से मान्यता मिली है.