Oct 16, 2023, 07:58 PM IST

जल्द पूरा होगा राम मंदिर का काम, देखें लेटेस्ट तस्वीरें 

Kavita Mishra

अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा.

22 जनवरी को इसी भव्य मंदिर में 5 वर्ष के बालक स्वरूप रामलला विराजमान होंगे. मंदिर के निर्माण कार्य के बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें साझा की है.

ट्रस्ट द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये मंदिर कितना भव्य है और कितनी तेजी से बन रहा है.

मंदिर बनाने के लिए जिस संकल्प के साथ कारीगर काम में जुटे हुए हैं, उससे लगता है कि मंदिर समय से बनकर तैयार हो जाएगा.

इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने रविवार शाम को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया था.

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में लगभग 3,500 कारीगर काम कर रहे हैं. इनमें से 2,500 कारीगर दिन में और 1,000 कारीगर रात में काम करते हैं.

राम मंदिर का बजट 18,000 करोड़ रुपये है. लार्सन एंड ट्रूबो लिमिटेड (एलएंडटी) इस परियोजना को बिना किसी लागत के बना रही है. 

राम मंदिर के निर्माण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को अब तक 5,500 करोड़ रुपए से ज़्यादा चंदे में मिले हैं. 

मंदिर निर्माण में काम करने वाले अमन खुद को काफी खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें प्रभु राम का मंदिर बनाने का सौभाग्य मिला.