Oct 9, 2023, 11:32 PM IST
राम मंदिर के नृत्य मंडप की तस्वीरें देख आंखें फटी रह जाएंगी
DNA WEB DESK
राम मंदिर के निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है और अगले साल जनवरी में निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद की जा रही है.
राम मंदिर के नृत्य मंडप की तस्वीरें सामने आई हैं जिन पर बेहद बारीक नक्काशी और पच्चीकारी का काम किया गया है.
मंदिर की दीवारों और छत पर नक्काशी का बेहद बारीक काम किया जा रहा है. इसकी तस्वीरें न्यास के एक्स हैंडल से शेयर की गई हैं.
राम जन्मभूमि के निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह है और दुनिया भर में रह रहे भारतीयों ने मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है.
मंदिर के निर्माण कार्य का काम तेजी से हो रहा है और इसके लिए प्राचीन ऐतिहासिक मूर्तियों को भी प्रांगण में लगाने के लिए लाया गया है.
मंदिर के अंदर के हिस्सों और दीवारों पर सनातन मान्यता के अनुसार देवी-देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं.
अभी प्रतिमाओं की साज-सज्जा का काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन उन्हें देखकर लग रहा है कि ये काफी भव्य होने वाली हैं.
मंदिर निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है लेकिन रामलला के साज-श्रृंगार और खास पूजा और आरती की तस्वीरें न्यास की ओर से शेयर की जाती हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी भी मंदिर प्रांगण में आकर पूजा-अर्चना कर चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी अक्सर प्रगति कार्य का जायजा लेने पहुंच चुके हैं.
Next:
ये हैं मुस्लिमों के दुनियाभर में 5 बड़े धार्मिक स्थल
Click To More..