Jan 20, 2024, 08:29 PM IST

Kavita Mishra

 अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है. 

जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर को अब तक करीब 5,500 करोड़ से ज्यादा दान मिल चुका है.

इस बीच कथावाचक मोरारी बापू अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में सबसे बड़े दानसेवा के रूप में उभरे हैं.

छह दशकों से भी ज़्यादा समय तक रामायण का प्रचार-प्रसार करने के लिए जाने जाने वाले बापू ने कुल 18.6 करोड़ रुपये का दानसेवा किया है.

इस सहायता राशि में भारत से 11.30 करोड़, ब्रिटेन और यूरोप से 3.21 करोड़ और अमेरिका, कनाडा और कई अन्य देशों से 4.10 करोड़ का योगदान है.

 मोरारी बापू ने बताया कि हमने कोरोना काल में अपने भक्तों से मात्र 15 दिनों में लगभग 11.3 करोड़ रुपये जुटाकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट को पहले ही सौंप दिए थे. बाकी रकम विदेश से जुटाई गई है.

अगस्त 2020 में, कोविड-19 जैसे मुश्किल के समय में जब गुजरात के पिठोरिया में एक ऑनलाइन कथा हुई थी. उस दौरान मोरारी बापू ने जनता को अपील की थी.

उस अपील में मोरारी बापू ने राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने की अपनी गहरी इच्छा व्यक्त की थी, उसके बदले ये उदार धन इकट्ठा हुआ है.

 मोरारी बापू इस साल 24 फरवरी से 3 मार्च तक अयोध्या में राम कथा करेंगे.