Jan 5, 2024, 05:09 PM IST

राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगी भव्य मूर्तिंया, खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे 

Smita Mugdha

राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और मंदिर के प्रवेश द्वार पर कई भव्य मूर्तियां लगाने का काम पूरा हो गया है. 

मंदिर के प्रवेश द्वार पर प्रभु श्रीराम के प्रिय हनुमान जी की प्रतिमा लगाई गई है जिसकी भव्यता देखते बनती है.

प्रवेश द्वार पर भगवान हनुमान के अलावा हिंदू धर्म शास्त्रों में बेहद शुभ माने जाने वाले हाथी की भी प्रतिमा लगाई गई है. 

इसके अलावा, ताकत और शौर्य की मिसाल सिंह की आदमकद प्रतिमा को भी प्रवेश स्थान पर लगाया गया है. 

मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाई गई ये प्रतिमाएं अपने बनावट और सज्जा में बेहद खूबसूरत और नायाब नजर आ रही हैं.

कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है. यह स्टेश भी यात्री सुविधाओं से लैस है.

अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किया है और इसे महर्ष वाल्मीकि एयरपोर्ट का नाम दिया गया.

राम मंदिर की दीवारों और छतों पर भव्य नक्काशी की गई है और यह भारतीय वास्तु शिल्प का शानदार उदाहरण है.

राम मंदिर के स्तंभों और मीनारों को भी बहुत भव्य और आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है.