Jan 12, 2024, 10:04 AM IST

40 लाख दीप से बनेगी प्रभु की मूरत, राम मंदिर के लिए आए ये खास तोहफे

Smita Mugdha

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के आयोजन के लिए लोग अलग अलग उपहार भेज रहे हैं. 

स्पेशल लड्डू से लेकर हजारों किलो का भोग तक तैयार हो रहा है और मंदिर की साज-सज्जा का काम भी अंतिम चरण में है.

प्राण प्रतिष्ठा को भव्य और यादगार बनाने के लिए देश के कोने-कोने से खास उपहार बनकर आ रहे हैं. 

श्री राम कर्म न्यास (बक्सर) की ओर से 40 लाख दीपों की मदद से भगवान राम की योद्धा वाली तस्वीर बनाई जाएगी. 

श्री राम कर्म न्यास के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे हैं और उनके निर्देश पर 40 लाख दीपों की मदद से भगवान राम की योद्धा वाली प्रतिकृति बनाई जा रही है.

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन आए विशिष्ट अतिथियों को लड्डू, रामनवमी की चुनरी और कुछ पुस्तकें प्रसाद में दी जाएंगी.

 पांच चांदी की थालियों में इस बने लड्डू को पहले मोहन भागवत को दिया जाएगा और फिर प्रसाद में बांटा जाएगा.

जोधपुर से 600 किलो देसी घी रथ से अयोध्या पहुंच चुका है और इसी घी से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आरती की जाएगी और अखंड दीप जलेगा.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट तैयार हो चुका है ताकि श्रद्धालुओं के लिए राम नगरी आने में मुश्किल न हो.