Jan 12, 2024, 09:19 AM IST

वो 10 नेता जो राम मंदिर आंदोलन में थे सबसे खास

Nilesh

लाल कृष्ण आडवाणी

बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने देशभर में रथयात्रा निकाली थी जिसके लिए वह गिरफ्तार भी हुए थे

राजीव गांधी

देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी के समय पर ही 1986 में खुलवाए गए थे विवादित स्थल के ताले

मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में कारसेवकों पर चलवाई गई थीं गोलियां

विनय कटियार

1992 में जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई तब अयोध्या के सांसद विनय कटियार का घर ही था मुख्य केंद्र

कल्याण सिंह

बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते कल्याण सिंह

अरुण नेहरू

कांग्रेस के नेता रहे अरुण नेहरू के बारे में कहा जाता है कि उन्हीं की सलाह पर राजीव गांधी राम मंदिर के पक्ष में आए

पी वी नरसिंह राव

1992 में पी वी नरसिंह राव देश के प्रधानमंत्री थे और उन पर भी आरोप लगे कि उन्होंने बाबरी विध्वंस रोकने के लिए कार्रवाई नहीं होने दी

मुरली मनोहर जोशी

6 दिसंबर 1992 को जब बाबरी का विध्वंस हुआ तो मुरली मनोहर जोशी मंच से भाषण दे रहे थे, उन पर लोगों को उकसान के आरोप लगे

अशोक सिंघल

विश्व हिंदू परिषद के सबसे प्रखर नेता रहे अशोक सिंघल 1989 में राम मंदिर की पहली ईंट सिर पर लेकर पैदल घूमे थे

नरेंद्र मोदी

लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को गुजरात में शुरू करवाने वाले अहम शख्स थे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी