Jan 13, 2024, 05:41 PM IST

घर बैठे रामभक्तों को मिलेगा राम मंदिर का प्रसाद, जानें कैसे

Kavita Mishra

अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है.

 राम मंदिर का निर्माण लंबे इंतजार के बाद हो रहा है, ऐसे में राम भक्तों के लिए पल ऐतहासिक होने जा रहा है. 

राम की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में बहुत भीड़ रहेगी और हर कोई अभी अयोध्या नहीं जा सकते हैं. 

ऐसे में अगर आप भी राम मंदिर के दर्शन के लिए नहीं जा सकते लेकिन वहां का प्रसाद लेना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि घर बैठे कैसे प्रसाद मंगा सकते हैं. 

 खादी ऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट का दावा है कि वह घर बैठे लोगों राम मंदिर का प्रसाद पहुंचाया जाएगा. यह कंपनी राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी घर-घर करेगी.

 सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर  खादी ऑर्गेनिक को सर्च करना होगा, जहां आपको फ्री प्रसाद का ऑप्शन दिख जाएगा. 

जिसके बाद आपको प्रसाद को कार्ट में डालना होगा और फिर डोर स्‍टेप डिलीवरी पाने के लिए Delivery ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा. 

अगर आप डिस्‍ट्रीब्‍यूशन सेंटर से प्रसाद पाना चाहते हैं तो pick up from your distribution centre पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना नाम,पता , फोन और कोड नंबर जैसी चीजों की जानकारी देनी होगी. 

आखिरी में आपको डिलीवरी चार्ज पे करना होगा. प्रसाद बुक करने के बाद 22 जनवरी के अगले दिन से ही आप अपना आर्डर ट्रैक कर सकते हैं.