Jan 15, 2024, 01:31 PM IST
वन में क्या खाते थे राम लक्ष्मण जिससे महाबली रावण को किया परास्त
Smita Mugdha
भगवान राम जब अयोध्या के अपने महलों में थे, तब वे राजसी ठाठ बाट से जीवन यापन करते थे.
जब राम सीता और लक्ष्मण को वनवास भोगना पड़ा तो जीवन बेहद चुनौतीपूर्ण था और वह कम संसाधन में जीवन बिताते थे.
जानें वन में प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण ने ऐसा क्या खाया था जिसके दम पर उन्होंने रावण को युद्ध में महाबली रावण को हराया था.
कहा जाता है कि 14 वर्ष के वनवास काल में भगवान राम साढ़े 11 वर्ष चित्रकूट में रहे थे और इस दौरान वन में मिलने वाले कंदमूल खाकर ही जीवन बिताते थे.
वनवास के समय वे वन फलों, कंद, मूलों को खाकर जीवन यापन कर रहे थे और ऐसा ही एक फल आज भी चित्रकूट में जरूर खाया जाता है.
कहा जाता है कि चित्रकूट में रहने के दौरान तीनों ने एक कंद फल खाया था और आज भी उसे रामकंद ही कहा जाता है.
चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रामकंद ऐसा ही फल है जिसे वह राम-सीता का आशीर्वाद मानकर आज भी खाते हैं.
ऐसी मान्यता है कि जिन जगहों पर वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम और माता सीता रुके वो जगहें आज भी हरी-भरी और फल-फूल से लदी हैं.
राजघराने में जन्म लेने के बाद भी प्रभु श्रीराम और माता सीता को 14 साल तक वनवास का कष्ट भोगना पड़ा ताकि संसार से अधर्म का नाश हो.
Next:
रावण ने नहीं किया था सीता का अपहरण, ये है सच्ची कथा
Click To More..