Jan 15, 2024, 11:35 AM IST
रावण ने नहीं किया था सीता का अपहरण, ये है सच्ची कथा
Smita Mugdha
हम सब जानते हैं कि रावण ने माता सीता का अपहरण किया था जिसकी वजह से युद्ध हुआ और रावण का नाश हो गया.
माता सीता जब पंचवटी आश्रम में थीं तब रावण साधु का वेश बनाकर आया और माता सीता का हरण करके उन्हें लंका लेकर गया था.
क्या आप जानते हैं कि असल में सीता का अपहरण कभी नहीं हुआ था और उन्हें प्रभु श्रीराम ने पहले ही सुरक्षित कर दिया था.
रामायण की कथा के मुताबिक, भगवान राम सर्वज्ञाता थे लेकिन पाप के प्रतीक रावण का नाश जरूरी था इसलिए उन्होंने भविष्य को देखकर फैसला लिया था.
प्रभु राम ने पंचवटी की वाटिका में असली सीता माता को संरक्षित कर दिया था और रावण ने जब अपहरण किया वह उनकी प्रतिकृति मात्र थी.
प्रभु श्रीराम धरती पर पाप और अहंकार के नाश के लिए अवतरित हुए थे इसलिए उन्होंने हरण प्रकरण को रोकने के लिए दिव्य शक्तियों का इस्तेमाल नहीं किया.
सीता हरण की इस कथा के बारे में बहुत से श्रद्धालु नहीं जानते हैं. कुछ जगहों पर ऐसी भी मान्यता है कि रावण भी यह सत्य जानता था.
कई लोककथाों में ऐसा भी कहा जाता है कि रावण में अनेक दुर्गुण थे लेकिन वह प्रकांड विद्वान था और वह चाहता था कि प्रभु के हाथों उसकी मृत्यु हो.
कहा जाता है कि रावण प्रभु श्रीराम के बाण से मृत्यु इसलिए चाहता था ताकि उसे राक्षस जन्म और अपने सभी पापों से मुक्ति मिल सके.
Next:
रामचरितमानस में दिखती है रिश्तों की मर्यादा
Click To More..