Jan 21, 2024, 03:02 PM IST

प्रभु श्रीराम और माता सीता के जीवन से सबको सीखनी चाहिए ये 5 बातें

Smita Mugdha

श्रीराम और माता सीता भारतीय जनमानस के बीच एक आदर्श स्वरूप हैं जो सबके लिए ही पूज्य हैं. 

यूं तो प्रभु श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है और उनका पूरा जीवन ही आम लोगों के लिए आदर्श है. 

श्रीराम और माता सीता के जीवन से कुछ बातें ऐसी हैं जो हर इंसान को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए. इससे हम बेहतर इंसान जरूर बनेंगे.

माता-पिता का सम्मान और प्रेम का जो भाव राम और सीता में था, उसे हम सबको अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए.

धैर्य एक ऐसी चीज है जिसकी कमी ज्यादातर लोगों में होती है. माता सीता और श्रीराम का जीवन ही धैर्य से बुना है. 

श्रीराम अपने दुश्मनों का भी सम्मान करते थे और सीता ने भी यह गुण अपनाया था. 

राम और सीता के जीवन को आदर्श बनाने वाला एक और गुण है उनकी उदारता. वह अपने विरोधियों के प्रति भी उदार रहे.

राम और सीता दोनों बेहद साहसी थे और कठिन परिस्थितियों से कभी नहीं घबराए. यह गुण बहुत मुश्किल से मिलता है.