Jan 13, 2024, 11:31 PM IST

ऐसे हुआ था राम-सीता का विवाह, AI ने दिखाई खूबसूरत तस्वीरें 

Kavita Mishra

अयोध्या श्री रामजन्मभूमि के नए मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी, 2024 को रामलला की मूर्ति विराजित होने वाली है.

राम-सीता की हर जगह चर्चा हो रही है. ऐसे में लोग अपने आराध्य राम-सीता के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं. 

हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) के जरिए आपको यह दिखाएंगे कि राम-सीता के विवाह के समय कैसा दृश्य था.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को राम-सीता का विवाह हुआ था.

कहा जाता है कि एक बार माता सीता ने शिव जी का धनुष उठा लिया था, जिसे परशुराम के अलावा और कोई नहीं उठा सकता था.

ऐसे में राजा जनक ने यह निर्णय लिया कि जो भी शिव जी का धनुष उठा पाएगा सीता का विवाह उसी से होगा.

भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र के साथ गए और देवी सीता के स्वयंवर में प्रतिभाग किया.

वहां पर कई और राजकुमार भी आए हुए थे पर कोई भी शिव जी के धनुष को नहीं उठा सका. 

जिसके बाद गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से भगवान राम ने ऐसा कर दिखाया. इसके बाद विधि के अनुसार मां सीता का विवाह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के साथ से हुआ.