Apr 2, 2024, 10:36 PM IST

'राम-सीता' से लेकर 'रावण' तक चुनावी मैदान में उतरे TV के ये किरदार

Rahish Khan

लोकसभा चुनाव में यूं तो कई प्रत्याशी चर्चा में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रामायण के 'राम' अरुण गोविल की हो रही है.

बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ से चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने मंगलवार को आपना नामांकन दाखिल किया.

अरुण गोविल से पहले रामायाण की सीता (दीपिका चिखलिया), हनुमान (दारा सिंह) और रावण (अरविंद त्रिवेदी) भी चुनाव लड़ चुके हैं.

दीपिका चिखलिया और अरविंद त्रिवेदी ने 1991 में बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था.

सीता यानी दीपिका चिखलिया ने गुजरात की वडोदरा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता रंजीत सिंह गायकवाड़ को शिकस्त दी थी.

चिखलिया की उम्र उस वक्त महज 25 साल थी, जब वह संसद पहुंची थीं. उन्होंने कांग्रेस नेता गायकवाड़ को 50 हजार वोटों से हराया था.

वहीं, रामायण के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी ने गुजरात की साबरकांठा लोकसभा सीट से 1991 में चुनाव लड़ा था. 

उन्होंने महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को हराया था. हालांकि अगले चुनाव 1996 में उनकी किस्मत साथ नहीं दे सकी और कांग्रेस की निशा अमरसिंह चौधरी से हार गए थे.

इसके अलावा रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह को बीजेपी ने 2003 में राज्यसभा भेजा था. उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी.