Oct 20, 2024, 02:47 PM IST

कौन थी गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती?

Sumit Tiwari

रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर को 1524 को यूपी के बांदा जिले में हुआ था.

बांदा जिला बुंदेलखंड रियासत का हिस्सा हुआ करता था, ये जिला आज भी बुंदेलखंड के क्षेत्र में आता है.

दुर्गावती चंदेल वंश की थी. इन्होंने महमूद गजनी को रोकने के लिए भयंकर युद्ध किया था.

इनका विवाह 18 साल की उम्र में गोंड राजा संग्राम शाह के बेटे दलपत शाह से हुई थी.

संग्राम सिंह की मृत्यु के बाद दुर्गावती ने गोंडवाना की कमान संभाली.

रानी ने अपने राज्य के लिए कई बड़े जलाशयों का निर्माण करवाया था.

1564 मुगल गर्वनर आसफ खान ने गोंडवाना राज्य पर हमला किया.

दुर्गावती ने तीन बार मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़ा, अंतिम युद्ध में उन्हें हार मिली.

हारते हुए देख उन्होंने आत्महत्या कर ली और रानी दुर्गावती 24 जून 1564 को वीरगति को प्राप्त हुई.