Jul 23, 2024, 05:17 PM IST

इस जगह आकर गुम हो जाती है गंगा नदी, नाम भी नहीं लेते लोग

Smita Mugdha

भारत में गंगा एक ऐसी नदी है जिसका धार्मिक महत्व है और यह सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन की भी धुरी है.

गंगा नदी भारत में 2525 किमी के क्षेत्र में उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड बंगाल जैसे राज्यों के बड़े हिस्से में बहती है.

क्या आप जानते हैं कि एक जगह ऐसी भी है जहां गंगा नदी खो जाती है और वहां इन्हें फिर गंगा नाम से भी नहीं बुलाया जाता है.

दरअसल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में गंगा नदी की धारा दो भागों में बंट जाती है. 

यहां से गंगा नदी की दोनों धाराओं का अलग नाम रखा जाता है, एक धारा का नाम भागीरथी है. 

दूसरी धारा को पद्मा नदी के नाम से जाना जाता है, जो बंगाल से आगे बढ़कर बांग्लादेश में प्रवेश करती है. 

बांग्लादेश में पद्मा नदी को वहां रहने वाले हिंदू गंगा नदी का ही रूप मानते हैं और उसका धार्मिक महत्व भी है.

गंगा नदी को भारत में भागीरथी, जाह्नवी, अलकनंदा समेत कई और नामों से भी जाना जाता है.

हिंदू धर्म में होने वाले हर तरह के धार्मिक कार्यों के लिए गंगा जल का इस्तेमाल किया जाता है.