Oct 16, 2023, 08:23 PM IST

समुद्र में तैरते मस्जिद को देख दंग रह जाएंगे, खूबसूरती में ताजमहल को देता है टक्कर

DNA WEB DESK

सऊदी अरब के प्रमुख शहर जेद्दा में यह मस्जिद है जिसे अल रहमा के नाम से जाना जाता है. इस मस्जिद को अल जहरा मस्जिद भी कहते हैं. 

रेड सी के किनारे पर बना यह मस्जिद वास्तुकला के लिहाज से भी शानदार है और इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. 

इस मस्जिद का निर्माण जेद्दा में 1985 में कराया गया था और यह सऊदी आने वाले पर्यटकों के लिए खास आकर्षण होता है.

समुद्र किनारे बने होने की वजह से इस मस्जिद को देखने आने वाले पयर्टक यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के विहंगम नजारों का लुत्फ लेने जरूर आते हैं.    

मस्जिद की खूबसूरती देखते ही बनते है और अंदर की सजावट भी शीशे, रंगीन कांच और गोल्डन वर्क से भव्य तरीके से की गई है.

रात के समय इस मस्जिद की खूबसूरती देखते ही बनती है क्योंकि लेजर लाइट्स में डूबी सफेद इमारत को देखना अपने-आप में बेहतरीन अनुभव है.

मस्जिद तक पहुंचने के लिए एक प्लैटफॉर्म जैसा बनाया गया है जिसमें संगमरमर के सफेद पत्थरों से बनी मीनारें और स्तंभ हैं.

रेड सी के किनारे बने इस मस्जिद की खूबसूरती की तुलना भारत के ताज महल तक से की जाती है. हालांकि, ताजमहल सदियों पहले की इमारत है.

मस्जिद अरब और आधुनिक स्थापत्य कला के साथ ही आधुनिक तकनीक का शानदार उदाहरण है. मस्जिद के साथ चौड़ी सड़क, पार्किंग जैसी सुविधाएं हैं.