Jul 4, 2024, 08:53 PM IST

यहां रखी है 'कयामत की तिजोरी', प्रलय के दिन खुलेगा इसका ताला

Sumit Tiwari

कहा जाता है धरती पर एक 'कयामत की तिजोरी' है. जिसमें कई देशों का खजाना रखा हुआ है. 

कहते हैं कि इस तिजोरी में एक ऐसी खास चीज रखी है जो कयामत के दिन धरती को बचा लेगी. 

नॉर्वे में स्वॉलबर्ड आर्किपिलागो है, जिसमें स्पिट्सबर्जेन नाम का एक आइलैंड मौजूद है.

यही पर इस तिजोरी को बनाया गया है. ये आइलैंड नॉर्थ पोल के ज्यादा करीब है.

इस तिजोरी का नाम स्वॉलबर्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट है.  इसे 'कयामत की तिजोरी' भी कहा जाता है.

इस तिजोरी के अंदर दुनिया के हर देश में उगने वाली फसल के बीज संभाल कर रखे गए है. 

खास बात ये है कि इसमें हर वैरायटी के लगभग 500 बीज मौजूद है.

इस तिजोरी में सभी देशों में उगने वाली फसलों के बीजों को संभाल कर रखा गया है.

ये तिजोरी 2008 में बनकर तैयार हुई थी. इसमें 12 लाख से ज्यादा बीज मौजूद हैं.