यह मुगल बादशाह यमुना नदी के पानी में ही पीता था शराब
DNA WEB DESK
मुगल बादशाहों की अय्याशी, शिकार के शौक और दूसरे अजब-गजब शौक के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक विचित्र शौक चर्चित मुगल शासक को था.
शाहजहां को देसी-विदेशी शराब के अलावा लजीज खानों का खास शौक था. उसके रसोइयों को खाने में इस्तेमाल होने वाली पानी के लिए खास ताकीद थी.
शाहजहां को यमुना नदी से कितना प्यार है ये तो सब जानते हैं. ताजमहल और लाल किला जैसी इमारतें उसने यमुना किनारे ही बनवाई थीं.
यमुना नदी की खूबसूरती और आसपास की उपजाऊ भूमि की वजह से उसने लाल किले का निर्माण नदी किनारे कराया था.
यमुना नदी के पानी के लिए शाहजहां की मान्यता थी कि वह उसे हमेशा स्वस्थ और जवान रख सकती है और वह नदी का ही पानी पीता था.
इसके अलावा उसकी शराब के लिए भी यमुना का ही पानी इसितेमाल होता था और उसका खाना भी नदी के पानी में तैयार किया जाता था.
शाहजहां शराब और नशीले पेय पदार्थों को पीना काफी पसंद करता था और उसके लिए देश-विदेश से उम्दा और महंगी शराब और सोने-चांदी के नक्काशीदार प्याले मंगाए जाते थे.
शाहजहां रसीले आमों का काफी शौकीन था और यमुना नदी किनारे खास उसके लिए तरह-तरह के आम लगाए गए थे.
शाहजहां के खाने में खास तौर पर कश्मीर, अफगानिस्तान और ईरान से मंगाए गए उम्दा किस्म के गरम मसालों का भी भरपूर इस्तेमाल होता था.