Jul 21, 2024, 06:41 PM IST

शाहजहां का वो जादुई प्लेट जो पहचान जाता था जहरीला खाना

Aditya Prakash

मुगल बादशाह शाहजहां को गद्दी संभालते ही हमेशा अपनी मौत का डर सताता रहता था.

खासकर इस बात का सबसे ज्यादा डर था कि कोई उन्हें जहर दे सकता है. इसलिए उन्होंने अपनी सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. 

बादशाह के लिए लाए गए किसी खाने को पहले चखने वाले को परोसा जाता. उसके बाद ही बादशाह खाते थे. 

शाहजहां के करीबियों ने जहर से बचने के लिए खास प्लेटें भी बनवाई, जो फौरन जहर की पहचान कर लेती थी.

कारीगरों ने चीनी मिट्टी से कुछ इस तरीके की तस्तरी डिजाइन की, जिसमें जहरयुक्त खाना डालते ही या तो इसका रंग बदल जाता था.

शाहजहां की ये प्लेट आज भी आगरा के म्यूजियम में रखी हुई है. देश और दुनिया से लोग इस प्लेट को देखने के लिए आते हैं.

इस प्लेट के ठीक ऊपर लिखा है 'जहर परख रकाबी', यानी जहर की पकड़ने वाला. शाहजहां को ये प्लेट बेहद पसंद था.