Nebula में कैसे बनते हैं नन्हे तारे? NASA ने दिखाईं सुंदर तस्वीरें
Jaya Pandey
नेबुला अंतरिक्ष में वे जगहें हैं जहां तारों को बनाने के लिए सारी चीजें मौजूद होती है. नासा ने ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं जहां नेबुला में धीरे-धीरे तारों का निर्माण हो रहा है.
चमकते सितारों से भरे 'पहाड़' और 'घाटियों' की यह तस्वीर असल में कैरिना नेबुला में NGC 3324 नाम के नए तारे बनाने वाले नेबुला का किनारा है.
एक्विला तारामंडल में यह तारा बनाने वाला G035.20-0.74 नाम का नेबुला एक खास तरह के तारे को बनाने के लिए जाना जाता है जिसे बी टाइप स्टार कहा जाता है.
इस तस्वीर में गैस और धूल की गुबार साफतौर पर देखी जा सकती है जो हमेशा बदलते रहते हैं. यह ऐसी जगह है जहां युवा तारों का निर्माण हो रहा है.
मिस्टिक माउंटेन नाम से मशहूर यह कैरिना नेबुला का हिस्सा है. जहां धूल से लदी ठंडी हाइड्रोजन गैस के टावर नेबुला की दीवार के साथ उठते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ओरियन नेबुला तारा निर्माण की खास जगह है यहां विशाल, युवा सितारों से लेकर नेबुला को आकार देने वाले घने गैस मौजूद हैं.