Apr 11, 2024, 12:19 AM IST

वह जीव जो नाक से नहीं, जीभ से सूंघकर करता है शिकार

Rahish Khan

सांप एक ऐसा रेपटाइल प्राणि है, जिससे इंसान भी खौफ खाते हैं.

सांप(Snake) रस्सी की तरह लंबा होता है और पूरा स्केल्स से ढंका रहता है.

सांप के पैर नहीं होते और न ही उसके सूंघने के लिए नाक होती है.

सांप अपने मुंह की छत पर एक विशेष अंग से सूंघता है, जिसे जैकबसन अंग कहा जाता है.

सांप अपनी जीभ का इस्तेमाल पर्यावरण से रसायनों (जिनकी गंध से बनते हैं) को पकड़ने के लिए करता है.

सांप जब अपनी जीभ को हवा में लहराता है तो वह छोटे-छोटे रासायनिक कण उठा लेता है.

जीभ मुंह में जाने के बाद उसकी मुंह की छत पर एक विशेष अंग में फिट हो जाती है. 

इस विशेष अंग को वोमेरोनसाल प्रणाली (Vomeronasal System) कहा जाता है. 

वोमेरोनसाल प्रणाली उन छोटे रासायनिक कणों से सांप को बताती है कि वह चीज क्या है.