Sep 24, 2023, 07:09 AM IST

किंग कोबरा भी काट ले फिर भी इन जानवरों पर नहीं होता असर

DNA WEB DESK

आमतौर पर सांपों के इलाके में रहने वाले जानवरों पर सांप के काटने का असर नहीं होता है लेकिन अलग रहने पर ये जानलेवा हो सकते हैं

Honey Badger यानी बिज्जू पर सांप के काटने का असर नहीं होता है क्योंकि सांप का जहर उसके शरीर में नहीं फैल पाता

वुडरैट यानी चूहों पर सांप के जहर का असर नहीं होता है. हालांकि, बड़े आकार के सांप चूहों को खा जाते हैं

कैलिफोर्निया ग्राउंड स्क्विरल यानी एक तरह की गिलहरी पर भी सांप के काटने का असर नहीं होता है

सुअरों पर सांप के काटने का असर नहीं होता है क्योंकि उनके शरीर में मिलने वाले ए-न्यूरोटॉक्सिन जहर को बेकार कर देते हैं

भारत में सेही या साही जैसे दिखने वाले छोटे जानवर Hedgehog पर सांप के काटने का असर नहीं होता है

नेवले को सांप का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है और इस पर सांप के काटने का कोई असर भी नहीं होती है

कई सांप भी ऐसे होते हैं जिन पर सांपों के काट लेने का कोई असर नहीं होता है हालांकि किंग कोबरा सांप काटने से मर जाता है