किंग कोबरा अगर किंग कोबरा को ही काट ले तो क्या होगा
Kuldeep Panwar
King Cobra को दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक माना जाता है. उसका जहर एक बार में 11 लोगों को मार सकता है.
माना जाता है कि किंग कोबरा का जहर इतना ज्यादा तेज होता है कि वह जिस व्यक्ति को काट ले, उस शख्स की मौत पानी मांगने से पहले ही हो जाती है.
दुनिया के इस सबसे जहरीले सांप की औसतन लंबाई 5-6 मीटर तक होती है. किंग कोबरा 2 मीटर दूर तक जहर का फव्वारा फेंककर जान ले सकता है.
किंग कोबरा से बाकी सांप भी बचकर निकलते हैं क्योंकि यह उन्हें भी खा जाता है. इसका मतलब है कि किंग कोबरा सांप के जहर का असर अन्य सांपों पर भी होता है.
ऐसे में आपके मन में कई बार दो किंग कोबरा के बीच लड़ाई देखकर सवाल उठा होगा कि यदि किंग कोबरा दूसरे किंग कोबरा को काट ले तो क्या होगा?
इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं. यदि कोई किंग कोबरा या कोई अन्य जहरीला सांप अपनी ही प्रजाति के दूसरे सांप को काट ले तो दोनों में से किसी की मौत नहीं होती.
दरअसल किसी भी जहरीले सांप के शरीर में अपने जहर के लिए एंटीबॉडीज मौजूद होते हैं. इसलिए किसी किंग कोबरा के दूसरे किंग कोबरा को डंसने पर ये एंटीबॉडी एक्टिव हो जाते हैं और जहर को शरीर से निकाल देते हैं.
ये एंटीबॉडी डंसने से आए जहर के प्रोटीन कणों से जुड़ जाते हैं और उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं. इससे विषैले प्रोटीन कण हानिरहित बन जाते हैं. इसके बाद गुर्दे के जरिये वे शरीर से बाहर निकल जाते हैं.
यह बात किसी सांप के अपनी ही प्रजाति के सांप के लिए काटने पर ही लागू होती है. यदि किंग कोबरा किसी दूसरे सांप को काट ले या किंग कोबरा को करैत जैसा जहरीला सांप काट ले तो उसमें डंक का शिकार हुए सांप की मौत होना तय है.
दरअसल किंग कोबरा हो या कोई दूसरा सांप, उसके शरीर में केवल अपने जैसे जहर के लिए ही एंटीबॉडी होते हैं. दूसरी प्रजाति के सांप के जहर को ये एंटीबॉडी नहीं काट सकते हैं. इस कारण उसकी मौत हो जाती है.