Dec 20, 2023, 12:40 PM IST

ब्रिटिश आर्मी के इन खूंखार अफसरों ने कुचल दिया था 1857 का विद्रोह

Nilesh

1857 में हुए विद्रोह को कुचलने के लिए अंग्रेज सेना ने एकदम सख्ती से कदम उठाया था

मेजर हडसन ने दिल्ली पर हमला किया था बहादुर शाह जफर के बेटों और पोतों को मार डाला था

जनरल नील ने जून 1857 में इलाहाबाद और बनारस पर फिर से कब्जा कर लिया था, उसने खूब खून-खराबा किया था

सर कॉलिन कैंपबेल ने कानपुर लखनऊ और बरेली पर अंग्रेजों का कब्जा फिर से कायम किया था

मेजर जनरल हैवलॉक ने 17 जुलाई 1857 को नाना साहब की सेना को हरा दिया था और दिसंबर में उसकी मौत हो गई

विलियम टेलर एंड आय ने आरा में विद्रोह को दबाने का काम किया

हज रोज ने झांसी में विद्रोह का दमन किया और ग्वालियर पर फिर से कब्जा कर लिया

हज रोज ने ही पूरे मध्य भारत और बुंदेलखंड को ब्रिटिश शासन के अधीन कर लिया था

1858 के आखिर तक अंग्रेजों ने विद्रोह का पूरी तरह से दमन कर दिया था