Dec 20, 2023, 10:44 AM IST

अब कैसा दिखता होगा मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम

Kuldeep Panwar

भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट कभी उठाकर देखेंगे तो आपको सबसे ऊपर Dawood Ibrahim का नाम दिखेगा, जिसके ऊपर 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट कराने का आरोप है.

दाऊद को भारत से फरार हुए 3 दशक से ज्यादा हो चुके हैं. इसके बावजूद अंडरवर्ल्ड में उसकी D-Company का खौफ आज भी है, जिसे वह पाकिस्तान के कराची में बैठकर हैंडल करता है.

दाऊद इब्राहिम अब एक बार फिर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उसे जहर देने की कोशिश की गई है और वह कराची के एक अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है.

एक गैंगस्टर से आज की तारीख में मोस्ट वांटेड आतंकी में बदल चुके दाऊद इब्राहिम का नारको-टैरर नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला है, फिर भी उसकी ताजा तस्वीर तक सुरक्षा एजेंसियों के पास नहीं है.

दाऊद इब्राहिम की जो तस्वीर आप उसके नाम से छपने वाली मीडिया रिपोर्ट्स में भी देखते हैं, वो तस्वीर साल 1985 में यूएई के शारजाह स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान क्लिक की गई थी.

हर कोई जानना चाहता है कि करीब 38 साल बाद आज भारत का यह सबसे बड़ा गुंडा कैसा दिखता होगा? DNA ने Artificial Intelligence की मदद से इसका सवाल खोजने की कोशिश की है.

AI की मदद से दाऊद की मौजूदा उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग एंगल से उसकी तस्वीरें तैयार करने की कोशिश की गई है.

दाऊद इब्राहिम को अंडरवर्ल्ड का Phantom यानी भूत भी कहा जाता है, जो अपनी जान के खतरे के चलते मुश्किल से ही कभी किसी सार्वजनिक स्थान पर दिखाई देता है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेने के नाम पर दाऊद गिरोह द्वारा 1993 में किए गए सीरियल बम ब्लास्ट्स में 257 लोग मारे गए थे, जबकि 750 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

दाऊद के नाम पर इकलौता यही गुनाह दर्ज नहीं है. इसके अलावा भी दाऊद गिरोह दर्जनों हत्याओं से लेकर फिरौती, ड्रग्स और गोल्ड स्मगलिंग से लेकर तमाम काले धंधों से जुड़ा है.

दाऊद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का गुर्गा कहा जाता है, जो कराची में रहने के बदले उससे भारत में पाकिस्तानी आतंकियों की हरकतों को अंजाम देने के लिए अपने गिरोह से सुविधाएं देता है.

कराची में दाऊद को मारने की कई कोशिश हो चुकी हैं, लेकिन हमेशा ISI की सिक्योरिटी के कारण उसकी जान बच जाती है. इसी कारण वह इतने लंबे समय बाद भी 'घोस्ट' बनकर भारत को नुकसान पहुंचा रहा है.