Nov 28, 2023, 08:33 PM IST

उत्तरकाशी टनल से निकाले गए मजदूर की पहली तस्वीर आई सामने

Rahish Khan

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में पिछले 17 दिन बाद कामयाबी मिली है.

टनल से एक-एक कर सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है.

टनल से निकलने की मजदूर की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मजदूर से बात करते नजर आए.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सभी मजदूरों को शॉल उढ़ाकर स्वागत करते नजर आए. 

रैट माइनर्स इन मजदूरों के लिए देवदूत बनकर सामने आए. चूहे की तरह खुदाई करके रैट माइनर्स टीम के सदस्य मजदूरों तक पहुंचे.

टनल से मजूदरों को बाहर निकालने के दौरान उनके परिजन भी वहां मौजूद रहे. 

टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में रखा गया है.

सिलक्यारा में रेस्क्यू टीम ने श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रैट-होल खनन तकनीक का उपयोग किया, जो कामयाब रही.

सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में सिर्फ 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था.