Nov 27, 2023, 06:25 PM IST

महाभारत काल में गंगा ने राजा शांतनु के सामने विवाह के लिए क्या रखी थीं 3 शर्तें

Rahish Khan

महाभारत काल की न जाने कितनी ऐसी विचित्र कथाएं हैं जिनके बारे में लोग आज भी अंजान हैं.

गंगा महाभारत की सबसे खूबसूरत स्त्रियों में से एक थीं. गंगा की खूबसूरती से आकर्षित होकर शांतनु ने उनके सामने शादी की इच्छा रखी थी. 

लेकिन गंगा ने शादी करने के लिए हस्तिनापुर के राजा शांतनु के सामने कुछ शर्तें रख दी.

इनमें गंगा की पहली शर्त यह थी कि शादी के बाद शांतनु उनसे किसी भी तरह का कोई सवाल नहीं करेंगे.

दूसरी कि वो गंगा को कभी कोई काम करने से नहीं रोकेंगे और तीसरी यह थी कि अगर किसी भी शर्त को उन्होंने तोड़ा तो वह हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चली जाएंगी.

विवाह के बाद जब देवी गंगा मा बनीं तो उन्होंने अनपी संतान को गंगा में बहा दिया था. जब भी गंगा किसी को जन्म देतीं वो उसे तुरंत गंगा में बहा देती थीं.

इस तरह उन्होंने अपने 7 पुत्र को नदी में बहा दिया था. राजा शांतनु दिए वचन के कारण उनसे सवाल नहीं करते थे.

ऐसी ही एक विचित्र कहानी महाभारत काल की सबसे खूबसूरत स्त्रियों की है. जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग तरसते थे.

इन खूबसूरत स्त्रियों में पहला नाम देवी रुक्मणी का था. देवी रुक्मणी श्री कृष्ण की पत्नी थीं और उनका सौंदर्य इतना अधिक था कि वो साक्षात लक्ष्मी का रूप थीं.