Nov 27, 2023, 11:11 AM IST

टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

DNA WEB DESK

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीती रात यानी 26 नवंबर को खेला गया था. 

इस मैच में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने कंगारूओ गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है. 

रिंकू और यशस्वी ने इस मैच में एक-एक ओवर में 24 रन जड़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में सीन एबॉट के ओवर में 24 रन बनाए और टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

इसी मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी एक ओवर में 24 रन बनाए हैं. इसके साथ ही रिंकू और यशस्वी दोनों ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन युवराज सिंह ने 36 बनाए हैं और पहले स्थान पर हैं. 

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने एक ओवर में 26 रन बनाए थे. 

इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी एक ओवर में 26 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित भी दूसरे स्थान पर ही हैं. 

इस लिस्ट में तीसरा स्थान विराट कोहली का है. विराट ने एक ओवर में 25 रन बनाए हैं. 

वहीं रोहित ने साल 2017 में भी एक ओवर में 24 रन बनाए थे.