Sep 30, 2023, 08:44 PM IST
दिल्ली के चांदनी चौक की शान हैं ये 7 हवेलियां
DNA WEB DESK
दिल्ली के सबसे पुराने इलाकों में से एक चांदनी चौक को अपनी विरासत के लिए जाना जाता है
चांदनी चौक में आज भी कई ऐतिहासिक हवेलियां मौजूद हैं जिनको संरक्षित भी किया गया है
मिर्जा गालिब की हवेली आज भी चर्चा में है और सैकड़ों लोग वहां आते-जाते भी हैं
धर्मपुरा हवेली को बीजेपी सांसद विजय गोयल ने रेनोवेट करके बना दिया है शानदार होटल
चुन्नामल की हवेली इस इलाके की सबसे बड़ी हवेलियों में शामिल है इसमें कुल 128 कमरे हैं
किनारी बाजार में थी नौघेरा हवेली जिसमें कुल 9 परिवार रहते थे अब इसमें एक मंदिर है
चांदनी चौक का इलाहाबाद बैंक जिस इमारत में बना हुआ है वह भी पहले एक हवेली ही थी
Llyod बैंक की ब्रांच जिस इमारत में है वह बेगम समरू की हवेली हुआ करती थी
लाल कुआं बाजार में बना जीनत महल बहादुर शाह जफर की पत्नी की हवेली हुआ करती थी
Next:
दिल्ली में आपके आसपास घूमते हैं ये 4 सबसे विषैले सांप
Click To More..