Nov 19, 2023, 11:43 AM IST
दुर्योधन से क्या मांगकर अर्जुन ने बचा ली थी पांडवों की जान
DNA WEB DESK
महाभारत का युद्ध शुरू होने से पहले निश्चित नजर आ रही थी पांडवों की हार
पांडव सिर्फ पांच थे और सेना भी बहुत कम थी, मुकाबला कौरवों की भारी भरकम सेना थी
कौरवों की सेना में गुरु द्रोणाचार्य, महावीर कर्ण, दुर्योधन, जयद्रथ जैसे योद्धा थे
कौरवों की सेना में गुरु द्रोणाचार्य, महावीर कर्ण, दुर्योधन, जयद्रथ जैसे योद्धा थे
दुर्योधन के पास ऐसे पांच बाण थे जिन्हें उसने पांडवों की जान लेने के लिए अभिमंत्रित किए थे
एक बार अपनी जान बचाने पर दुर्योधन ने अर्जुन ने दिया था एक वरदान मांगने का मौका
युद्ध के समय श्रीकृष्ण ने अर्जुन को इसी वरदान का इस्तेमाल करके वे पांच बाण मांगने को कहा
दुर्योधन ने बिना कुछ सोचे वे पांच बाण अर्जुन को दे दिए और इस तरह पांडवों की जान बच गई
इन सब वजहों के चलते ही महाभारत का असली कर्ता-धर्ता भगवान श्रीकृष्ण को कहा जाता है
Next:
गांधारी के सामने नग्न होकर क्यों गया था दुर्योधन
Click To More..