Jan 26, 2024, 11:49 AM IST

सोने की छेनी, चांदी की हथौड़ी, ऐसे बनीं रामलला की सुंदर आंखें

Nilesh

राम मंदिर में स्थापित की गई है अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति

राम मंदिर में स्थापित की गई है अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति

अरुण योगीराज ने बताया है कि इसे बनाने के लिए वह 6 महीने तक ढंग से सो नहीं पाए

अरुण योगीराज ने 51 इंच की यह मूर्ति बनाने में अपना सबकुछ झोंक दिया था

बताया जाता है कि इस दौरान वह अपने घर भी नहीं गए और सिर्फ इसी काम में लगे रहे

मूर्ति का सबसे खास और सुंदर हिस्सा रामलला की आंखें हैं जिसे देखकर हर कोई मोहित हो गया है

इसे बनाने के लिए पहले कर्मकूटि पूजा की गई फिर सोने की छेनी और चांदी की हथौड़ी का इस्तेमाल किया गया

यह काम बेहद सावधानी और कोमलता के साथ किया गया तभी इतना सुंदर रूप आया

बताया जाता है कि मूर्ति में आंखें बनते ही वह रूप नजर आने लगा जो दिव्यता प्रदान करता है