Dec 29, 2023, 08:48 AM IST

गहरे समुद्र में कैसे बना दिए जाते हैं बड़े बड़े पुल

Nilesh

समय के साथ-साथ मूलभूत ढांचों की जरूरतें इतनी बढ़ गई हैं कि जंगल और समुद्र में बनने लगे हैं रास्ते

कई देशों में गहरे समुद्र के बीच से बड़े-बड़े पुल बनाए गए हैं जिनकी लंबाई किलोमीटर में है

भारत की नदियों और समुद्रों में भी इस तरह के कुछ खास पुल बनाए गए हैं

क्या आप जानते हैं गहरे समुद्र में भी आखिर पुल के लिए पिलर कैसे बना लिए जाते हैं?

सबसे पहले पानी के बहाव की रफ्तार, समुद्र की गहराई और वहां की मिट्टी का अध्ययन किया जाता है

जहां पिलर बनाना होता है वहां का पानी रोकने के लिए सबसे पहले कॉफरडैम बनाया जाता है

इसमें धातु के बने बड़े-बड़े बक्से नुसा स्ट्रक्चर को क्रेन की मदद से पानी में उतारा जाता है

पानी रुक जाने से गहराई में भी वह जमीन दिखने लगती है जहां खुदाई की जानी होती है

इसी जमीन पर पिलर का बेस तैयार करके बनाया जाता है पुल का पिलर