Oct 20, 2023, 07:40 PM IST
कैसे होती है हीरे की खुदाई
DNA WEB DESK
कार्बन से बनने वाले हीरे की कई विशेषताएं होती हैं और आमतौर पर यह प्राकृतिक तौर पर ही मिलता है
खुदाई से मिलने वाले हीरे को तराशने के बाद उसकी चमक और बढ़ जाती है और वह नायाब बन जाता है
दुनियाभर में हीरे की खुदाई के लिए कई तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है
सामान्य तौर पर नदी और समुद्र के किनारों पर हीरे की तलाश की जाती है जो तट पर आ जाते हैं
ओपन पिट माइनिंग में गड्ढे खोदे जाते हैं और उनमें हीरे वाले पत्थरों की तलाश की जाती है
अंडरग्राउंड माइनिंग में खास जगहों पर खुदाई करते हुए मिट्टी में ही हीरे की तलाश की जाती है
किंबरलाइट पत्थरों को तोड़कर उन्हीं में से निकाले जाते हैं हीरे, हीरा छोटे या बड़े पत्थरों के रूप में मिलता है
समुद्र के गहरे तल में जाकर डाइवर्स हीरे खोजने की कोशिश करते हैं, कई बार करनी पड़ती है खुदाई
अब लैब में भी बनाए जाने लगे हैं हीरे, इन हीरों की गुणवत्ता भी प्राकृतिक हीरों के जैसी ही होती है
Next:
कहां छिपाकर रखा गया है महाभारत के कर्ण का कवच-कुंडल
Click To More..