Jan 4, 2024, 08:07 AM IST

अयोध्या में कितने हैं परिक्रमा मार्ग, पूरी करते ही हो जाते हैं काम

Nilesh

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के अलावा तीन-तीन परिक्रमा मार्ग मौजूद हैं

पहला परिक्रमा मार्ग जो पांच कोसी यानी लगभग 15 किलोमीटर लंबा है

दूसरा 14 कोसी परिक्रमा मार्ग है जो कि लगभग 42 किलोमीटर है

तीसरा और सबसे लंबा परिक्रमा मार्ग 275 किलोमीटर का है जो कई जिलों से गुजरता है

यह 84 कोसी परिक्रमा मार्ग अयोध्या के अलावा आंबेडकर नगर, बाराबंकी, बस्ती और गोंडा से होकर जाता है

कहा जाता है ये सभी जिले भगवान राम के राज्य यानी अवध क्षेत्र में आते थे

कार्तिक महीने में होने वाली यह परिक्रमा 24 दिन तक चलती है और हजारों श्रद्धालु इसे पूरा करते हैं

कहा जाता है कि 84 कोसी परिक्रमा पूरी करने से 84 योनियों से मुक्ति मिलती है

यह परिक्रमा उस जगह से शुरू होती है जहां राजा दशरथ ने पुत्रयष्ठी यज्ञ किया था

यह जगह बस्ती जिले के मखौड़ा में मौजूद है जो अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर है