Oct 13, 2023, 10:24 AM IST

ट्रेन की पटरी बिछाने में कितने का होता है खर्च

DNA WEB DESK

भारत में अंग्रेजों के जमाने में पहली बार रेलवे ट्रैक बिछाए गए और ट्रेन चलाई गई

अब देश के लगभग सभी राज्यों में ट्रेन पहुंच गई है और कई राज्यों में ट्रैक बिछाए जा रहे हैं

कई जगहों पर नैरो ग्रेज और ब्रॉड गेज के ट्रैक को मीटर गेज में भी बदला जा रहा है

रेलवे के ट्रैक मैंगनीज स्टील के बने होते हैं जो कि धूप, नमी, बारिश या जंग से खराब नहीं होते हैं

यही वजह है कि इन ट्रैक को बनाने और लगाने में काफी ज्यादा खर्च भी आता है

सपाट जमीन पर अगर ट्रैक बिछाना हो तो एक किलोमीटर का खर्च 10 से 12 करोड़ रुपये आता है

यही ट्रैक अगर हाई स्पीड रेल के लिए बिछाना हो तो यह खर्च 100 से 140 करोड़ रुपये आता है

पहाड़ी इलाकों या दुर्गम रास्तों पर ट्रैक बिछाने के लिए यह खर्च और भी कई गुना बढ़ जाता है

भारत में इंडियन रेलवे के ट्रैक की कुल लंबाई लगभग सवा लाख किलोमीटर के आसपास है