Sep 18, 2023, 11:10 AM IST
1952 से अब तक जानें 75 साल में कैसा रहा संसद का सफर
DNA WEB DESK
26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया गया था. उस दौरान देश के नाम पर बहस हुई थी.
13 मई 1952 लोकसभा और राज्यसभा की पहली बैठक हुई थी.
1963 में संसद में पहला अविश्वास प्रस्ताव तत्कालीन पीएम जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ लाया गया.
1977 में चरण सिंह ऐसा प्रधानमंत्री थे जो संसद का सामना किए बिना ही अपने पद से हट गए थे.
75 साल में संसद में 41 विदेशी नेता भाषण दे चुके हैं. 40 विश्वास मत, 3 बार संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जा चुका है.
संसदीय बहस में प्रधानमंत्री की 990 बार भागीदारी रही है.
संसद के सत्र के दौरान आजादी से अब तक 171 बार राष्ट्रपति का संबोधन हुआ है.
1952 से 2023 तक सदन में 91 बार बजट पेश किया जा चुका है.
Next:
इन्हें कितना भी सांप डस ले नहीं चढ़ता जहर
Click To More..