Aug 14, 2024, 12:50 PM IST

भारत के इस गांव में हिंदू-मुस्लिम सबका सरनेम एक

Anuj Singh

भारत के बिहार में एक ऐसा गांव है, जो पूरे देश में अलग ही मिसाल पेश कर रहा है.

बिहार के नालंदा जिल के गिलानी गांव में सैकड़ो की संख्या में आबादी है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों हैं.

लेकिन गिलानी गांव में दो भिन्न आबादी होने के बाद भी सबका सरनेम एक है.

इस गांव के लोग (हिंदू-मुस्लिम) अपने सरनेम में 'गिलानी' इस्तेमाल करते हैं.

लोगों का कहना है कि ये परंपरा सदियों से इस गांव में निभाई जा रही है.

वहीं इस गांव के आम की डिमांड भी सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है.

यहां के लोग अपने गांव के नाम का इस्तेमाल अपने सरनेम में करने पर गौरव महसूस करते हैं.

इस गांव में हिंदु और मुस्लिम दोनों समुदाय इस परंपरा को निभाते हैं.

लोगों को कहना है कि ये परंपरा यहां पर मुगल काल से निभाया जा रहा है. 

इस गांव का पूरा नाम 'मोहिउद्दीनपुर गिलानी' है.