Dec 29, 2023, 11:07 AM IST

नहीं डूबती तो अयोध्या से भी शानदार होती भगवान कृष्ण की द्वारका

Nilesh

द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण जिस शहर में रहा करते था उसका नाम था द्वारका

कहा जाता है कि गुजरात के द्वारका में समुद्र के नीचे आज भी मौजूद है यह नगरी

इस द्वारका के साक्ष्य जुटाने के लिए कई बार समुद्र के नीचे ASI ने भी किया है सर्वे

सोचिए अगर आज यह द्वारका शहर मौजूद होता तो कैसा दिखता, हमने इसके लिए AI की मदद ली

AI ने द्वारका की भव्य तस्वीरें बनाईं जो कि दिखाती हैं कि द्वारका कितनी दिव्य रही होगी

कहा जाता है कि भगवान कृष्ण के देहावसान के बाद द्वारका नगरी समुद्र में डूब गई थी

समुद्र के किनारे अभी भी मौजूद है द्वारकाधीश मंदिर जो कई वजहों से बेहद खास है

कहा जाता है कि उस समय द्वारका व्यापार का भी बहुत बड़ा केंद्र हुआ करता था

यह भी कहा जाता है कि द्वारका कुल 6 बार डूब चुका है और वर्तमान द्वारका 7वीं बार बसा है