Oct 29, 2023, 07:40 PM IST
शराब जैसा नशीला होता है इस जानवर का दूध
DNA WEB DESK
दूध को काफी अहम पोषक तत्व माना जाता है और हर दिन करोड़ों लीटर दूध की खपत होती है
अलग-अलग जानवरों के दूध की अपनी-अपनी खासियत भी होती है
आमतौर पर दैनिक इस्तेमाल में गाय और भैंस के दूध का इस्तेमाल किया जाता है
डेंगू की बीमारी के समय बकरी का दूध काफी अहम हो जाता है
एक ऐसा जानवर भी है जिसका दूध काफी काफी नशीला और इंसानों के लिए खतरनाक होता है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हथिनी के दूध में 60 फीसदी एल्कोहल पाया जाता है
इतने ज्यादा एल्कोहल वाला दूध इंसानों की सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है
विशेषज्ञों के मुताबिक, हाथियों के जमकर गन्ना खाने की वजह से इतना ज्यादा होती है एल्कोहल की मात्रा
एल्कोहल ज्यादा होने के बावजूद इस दूध का इस्तेमाल शराब के तौर पर भी नहीं करना चाहिए
Next:
ये है देश का सबसे छोटा जिला, इससे बड़ा तो दिल्ली का एक मोहल्ला
Click To More..