Nov 20, 2023, 09:07 AM IST

दुनिया की सबसे अमीर शहजादी थी मुगलों की यह बेटी

DNA WEB DESK

मुगल काल में राजाओं और उनके बेटों के पास अकूत संपत्ति थी और जमकर खर्च भी होता था

उस समय बेटियों और बेटों में भेदभाव सर्वव्याप्त था और राजा की गद्दी पर बेटा ही बैठता था

इसके बावजूद शाहजहां एक ऐसा बादशाह था जिसने अपनी बेटी को खूब आगे बढ़ाया

इसके बावजूद शाहजहां एक ऐसा बादशाह था जिसने अपनी बेटी को खूब आगे बढ़ाया

जहांआरा को सालाना चार लाख रुपये ग्रांट के तौर पर उस वक्त में दिए जाते थे, जो बाद में 10 लाख तक पहुंच गया

इन पैसों के अलावा कई जागीरें भी जहांआरा के पास ही थी और उनकी कमाई भी उन्हीं को मिलती थी

यही वजह थी कि जहांआरा उस समय दुनिया की सबसे अमीर शहजादी हुआ करती थी

जहांआरा बेगम के पास इतना पैसा था कि अपने भाई दारा शिकोह की शादी में 18 लाख रुपये खर्च कर दिए

दारा शिकोह को मारकर औरंगजेब बादशाह बना तो वह भी जहांआरा से लेता था सलाह