Nov 6, 2023, 10:00 AM IST

वो हिंदू राजकुमारी जिसने मुगल शासक से की थी शादी

DNA WEB DESK

मुगल काल में दूसरे धर्मों में विवाह जमकर हुए और खुद राजाओं ने इस तरह के विवाह किए

सबसे चर्चित मुगल शासक अकबर के बेटे जहांगीर ने भी ऐसी ही एक शादी की थी

मुगल शासक जहांगीर ने एक हिंदू राजकुमारी से विवाह किया था जो उसकी पसंदीदा भी थी

जहांगीर की इस बेगम का नाम मान बाई थी जिन्हें शाह बेगम के नाम से भी जाना जाता था

1570 में जन्मी मान बाई आमेर के राजा भगवान दास की बेटी थी

1585 में उनकी शादी सलीम उर्फ जहांगीर से करवाई गई थी इस शादी में बादशाह अकबर भी मौजूद थे

दो धर्मों के लोगों की यह शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों तरह के रीति-रिवाजों के हिसाब से हुई

अपनी बहादुरी की वजह से मान बाई को द रॉयल लेडी के नाम से भी जाना जाता है

शादी के कुछ सालों केबाद ही मान बाई ने एक दिन अफीम पीकर अपनी जान दे दी थी