Oct 19, 2023, 08:14 AM IST

मुगलों ने भारत को दी हैं ये ऐतिहासिक चीजें

DNA WEB DESK

भारत में मुगलों ने अंग्रेजों से भी ज्यादा समय तक शासन किया और कई पीढ़ियां यहीं गुजरीं

मुगलों ने भारत में कई ऐतिहासिक इमारतों, परंपराओं, खान-पान और अन्य चीजों की शुरुआत की

पहला मुगल शासक बाबर भारत में गन पाउडर लेकर आया जिसका इस्तेमाल आज भी होता है

अकबर ने सती प्रथा का विरोध किया और विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया था

सेना में मनसबदारी सिस्टम और रैंक सिस्टम की शुरुआत भी अकबर ने ही की थी

शाहजहां ने ताजमहल, लाल किला, जामा मस्जिद और मोती महल जैसी इमारतें बनवाईं

मुगल वंश में सबसे ज्यादा आतंक औरंगजेब ने मचाया और सिखों का नरसंहार भी किया

भारत में मांसाहारी भोजन में भी मुगल वंश का बेहद अहम योगदान रहा है

भारत में मांसाहारी भोजन में भी मुगल वंश का बेहद अहम योगदान रहा है