Aug 13, 2023, 08:52 AM IST

15 अगस्त के बाद तिरंगे झंडे का क्या करें? यहां जान लें सही नियम

DNA WEB DESK

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर जमकर खरीदे जाते हैं झंडे

तिरंगे झंडे जैसी पट्टियां, स्टिकर, छोटे झंडे, पतंगे और कई आइटम बाजार में खूब बिकते हैं

15 अगस्त या 26 जनवरी के बाद अक्सर से झंडे इधर-उधर बिखरे मिलते हैं या फेंक दिए जाते हैं

कई बार लोगों को यह जानकारी ही नहीं होती है कि आखिर 15 अगस्त के बाद झंडों का क्या करें

सबसे पहले तो झंडों को कूड़े में या फाड़कर इधर-उधर कभी न फेंकें

झंडा फट जाने या खराब होने पर फ्लैग कोड 2002 के तहत इसका निपटारा करें

इसके लिए झंडे को जलाया या दफनाया जा सकता है, हालांकि ये काम अकेले में करें सार्वजनिक तौर पर नहीं

इन प्रक्रियाओं में भी झंडे का पूरा सम्मान बरकरार रखें और ससम्मान इसका निपटारा करें

दफनाने पर ध्यान दें कि झंडा पूरी तरह जमीन के नीचे रहे, जलाने पर ध्यान दें कि झंडा पूरा जल जाए