Nov 21, 2023, 02:22 PM IST

धरती पर कैसे हुई जीवन की शुरुआत? वैज्ञानिकों ने खोज निकाला

Rahish Khan

पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई थी, इसका राज खोलने के लिए अहम पहल हुई है. 

हाल ही में कनाडा में पाए गए चट्टानों के माइक्रोफॉसिल अध्ययन से वैज्ञानिकों को कुछ पता चला है.

रिसर्च से वैज्ञानिकों को पता चला है कि पृथ्वी पर जीवन शुरू करने में सबसे बड़ा योगदान धूमकेतुओं यानी Comets का रहा था, जो आज भी अन्य ग्रहों पर ऐसा कर रहे हैं.

प्रोसिडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसायटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Comets ही धरती पर ऑक्सीजन, हाइड्रोजन और फॉस्फोरस जैसे कार्बनिक पदार्थ लेकर पहुंचे.

वैज्ञानिक रिचर्ड असलो का कहना है कि अब तक तक अध्ययन से लगता है कि धूमकेतु ही धरती पर जीवन देने वाले अणु लेकर आए.

जीवन की उत्पत्ति के सवाल को लेकर लंबे समय से धर्माचर्यों, दार्शनिकों और वैज्ञानिकों की दिलचस्पी रही है. 

लेकिन सही पता लगाने में अभी तक कोई भी वैज्ञानिक कामयाब नहीं हुआ है. सभी ने कयास लगाए हैं.

वहीं, ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जीवाश्म वैज्ञानिक फ्रैंकी डुन की राय अलग है. उनका कहना है कि जीवन की शुरुआत जीवाश्म से हुई.

उनका कहना है कि न्यूफाउंडलैंड के तट पर मिलने वाले एडिकरन कल्प के जीवाश्म धरती के इतिहास का महत्वपूर्ण दस्तावेज है.