Sep 9, 2023, 09:05 AM IST
G20 के लिए जहां बना है भारत मंडपम, वहां पहले क्या था
DNA WEB DESK
भारत की राजधानी नई दिल्ली में बने भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है G20 सम्मेलन
यह भारत मंडपम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाया गया है जहां तमाम सम्मेलन और मेले आयोजित होते हैं
ITPO कॉम्प्लेक्स को नए सिरे से बनाया गया है इसी कैंपस में बना है भारत मंडपम सेंटर
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के अंतर्गत आने वाले इस कैंपस का किया गया है पुनर्विकास
पहले यहां ITPO की आइकॉनिक इमारत थी जिसे तोड़कर बनाया गया है भारत मंडपम
प्रगति मैदान के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत साल 2017 में इस इमारत को तोड़कर गिरा दिया गया
इसी की जगह पर नए भारत मंडपम को बनाया गया और इसमें लगभग 2700 करोड़ रुपये खर्च हुए
तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह कैंपस 123 एकड़ में फैला हुआ है
3 फ्लोर में बने इस सेंटर में 10 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है
Next:
G-20 Summit: एयरपोर्ट पर खिलखिलाए, पीएम मोदी से गले मिले, देखें जो बाइडेन का अंदाज
Click To More..