Jan 12, 2024, 07:25 AM IST

कौन होते हैं शंकराचार्य, कौन करता है इनका चुनाव

Nilesh

राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में उतर आए हैं देश के चारों शंकराचार्य

सनातन धर्म में सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले शंकराचार्य इस समारोह में भी शामिल नहीं होंगे

देश के कुल चार मठों में चार शंकराचार्य होते हैं और सर्वोच्च माने जाते हैं

ये चार मठ ज्योतिर्मठ (बद्रीनाथ), शृंगेरी मठ (चिकमंगलूर), गोवर्धन मठ (जगन्नाथ पुरी) और शारदा मठ (द्वारका) हैं

शंकराचार्य बनने के लिए संन्यासियों को वेदांत के विद्वानों से करना पड़ता है शास्त्रार्थ

सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के प्रमुख और संतों की सभा की सहमति भी होती है जरूरी

काशी विद्या परिषद की सहमति भी मिल जाने पर ही संन्यासी बन पाते हैं शंकराचार्य

शंकराचार्य बनने के लिए ब्राह्मण होना, संन्यासी होना, शरीर और मन से शुद्ध होना और 6 वेदांगों का ज्ञाता होना जरूरी है

मौजूदा शंकराचार्य विधुशेखर भारती (शृंगेरी मठ), निश्चलानंद सरस्वती (गोवर्धन मठ), स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (ज्योतिर्मठ) और स्वामी सदानंद सरस्वती (द्वारका पीठ) हैं