Jan 19, 2024, 09:34 AM IST

अयोध्या में अंग्रेजों से किसने की थी आजादी की लड़ाई

Nilesh

देश की आजादी के लिए सैकड़ों साल तक चला था संघर्ष, कई शहरों में फैला था आंदोलन

1857 में हुए विद्रोह के समय अलग-अलग शहरों में अलग-अलग नेताओं ने संभाली थी कमान

फैजाबाद में मौलवी अहमदुल्ला शाह ने इस क्रांति की अगुवाई की और चर्चित नेता बनकर उभरे

लगभग एक साल मौलवी अहमदुल्ला शाह ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया

फैजाबाद की मस्जिदों को अपना केंद्र बनाकर मौलवी ने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध किया

मौलवी अहमदुल्ला के खिलाफ साजिश की गई और राजा जगन्नाथ सिंह के घर में उन्हें गोली मार दी गई

अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध में राजा जगन्नाथ को अपने साथ लाना चाहते थे मौलवी अहमदुल्ला

'विद्रोह के प्रकाश स्तंभ' कहे जाने वाले मौलवी को 5 जून 1858 को अंग्रेज एजेंट ने मार डाला था

मौलवी अहमदुल्ला की हत्या के बाद उनके सिर को काटकर फैजाबाद के डीएम के यहां पेश किया गया