Apr 7, 2023, 06:21 AM IST
कौन हैं Elephant Whispers की असली शान बोमन और बेली, जिनसे मिलने खुद आ रहे हैं पीएम मोदी
Kuldeep Panwar
हाथी संरक्षण पर बनी डॉक्यूमेंट्री The Elephant Whisper के नायक-नायिका हैं बोमन व बेली
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता इस डॉक्यूमेंट्री के इस आदिवासी दंपती की अब देश के घर-घर में पहचान है.
बोमन और बेली तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में थीपाकाडु एलिफेन्ट कैंप में रहते हैं.
बोमन-बेली ने रघु और अम्मू नाम के हाथी के दो बच्चों को जिंदा रखने में अपनी पूरी जिंदगी बिता दी.
द एलिफेन्ट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री फिल्म इस आदिवासी दंपती की जिंदगी के इसी संघर्ष की कहानी है.
बोमन और बेली दंपती आदिवासी समुदाय कट्टूनायकार से आते हैं. उनका परिवार कई पीढ़ियों से महावत है.
बेली के पहले पति को जानवरों ने ही मारा था. बोमन से हाथी का बच्चा पालने में मिलीं, फिर दोनों ने शादी कर ली.
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दंपती के इस संघर्ष को सलाम करने तमिलनाडु पहुंच रहे हैं.
मोदी 9 अप्रैल को मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के Theppakadu Elephant Camp में बोमन-बेली से मिलेंगे.
Next:
इस शख्स का है दुनिया की पहली मोबाइल कॉल से अटूट नाता
Click To More..